राजस्थान विवि में चल रहा है एनएसयूआई का धरना
प्रताप सिंह खाचरियावास पहुंचे थे धरना स्थल पर
खाचरियावास की कोरोना रिपोर्ट आई है पॉजिटिव
एनएसयूआई ने कहा, जारी रहेगा धरना
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एनएसयूआई की ओर से चलाए जा रहे योग्यशाला कार्यक्रम और सत्याग्रह पर भी सवाल उठाते हुए इन बंद किए जाने की मांग की है। परिषद का कहना है कि एनएसयूआई इनके जरिए कोरोना बांट रही है।
परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एनएसयूआई से मांग की है कि वह राजस्थान विश्वविद्यालय में चल रहा धरना समाप्त करें। परिषद के प्रदेश मंत्री हुश्यार मीणा ने कहा कि परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट की रिपोर्ट आना बाकी है और यह दोनों ही एनएसयूआई की ओर से विवि में चल रहे धरने पर पहुंचे थे। ऐसे में यदि एनएसयूआई का धरना जारी रहता है तो यह उनकी संवेदनहीनता को दर्शाएगा इसलिए एनएसयूआई तत्काल अपना धरना हटाए छात्रों में कोरोना नहीं फैलाए।
योग्यशाला को लेकर भी उठाए सवाल
परिषद ने एनएसयूआई की ओर से चलाई जा रही योग्यशालाओं पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि एनएसयूआई इनके जरिए बच्चों में कोरोना बांटने का काम कर रही है। वहीं कांग्रेस के नेताओं की अन्तरात्मा मर चुकी है ये लोग जनता में कोरोना बांटने का काम कर रहे हैं। हुश्यार मीणा ने कहा है कि हमने पहले ही अपने प्रदर्शन में सभी को चेताया था कि विधायकों का कोरोना टेस्ट किया जाए।
रिपोर्ट पाजिटिव आई तो होंगे आइसोलेट
वहीं इस संबंध में एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी और प्रवक्ता रमेश भाटी का कहना है कि उनका धरना तब तक जारी रहेगा जब तक कि उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती। हमारा संगठन काफी बड़ा है। हम धरने पर बैठे सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं यदि किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती हैं तो हम खुद को आइसोलेट करेंगे और एनएसयूआई के दूसरे कार्यकर्ता हमारी जगह लेंगे लेकिन धरना समाप्त नहीं होगा।