एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन
प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन
राजस्थान विवि के मुख्यद्वार पर किया गया प्रदर्शन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदर्शन के विरोध में
कहा, पारिवारिक विवाद को हवा दे रही एनएसयूआई
पुलिस ने आमने सामने होने से पहले वेरिकेटिंग कर दोनों को रोका जहां एक तरफ एनएसयूआई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एस सुब्बैया के विरुद्ध स्थानीय थाने में की गई शिकायत को लेकर आज राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में धरना और प्रदर्शन करने कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर एस सुब्बैया के खिलाफ हुई शिकायत को शिकायतकर्ता ने वापस ले लिया है। एनएसयूआई की ओर से आज राजस्थान विवि के मुख्यद्वार पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। वहीं विद्यार्थी परिषद ने भी एनएसयूआई के प्रदर्शन के विरोध में प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाकर दोनों को आमने सामने आने से रोक लिया। इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी का कहना है कि उनका प्रदर्शन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इसी विचारधारा के खिलाफ है। देश के संविधान के मुताबिक एक कमेटी का गठन किया जाना चाहिए। परिषद लगातार महिलाओं की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है जो एनएसयूआई कभी नहीं होने देगी