Suresh Raina's decision to pull out of IPL 2020 has seen Chennai Super Kings facing a tough task to find a suitable replacement for him. Suresh Raina pull out of IPL 2020. On Saturday, CSK confirmed that Raina has flown back to India and will miss the complete season of the league. With 5368 runs, Raina is CSK's highest run-scorer and is also deputy to captain MS Dhoni.
आईपीएल के आगाज से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुश्किलों में घिर गई है। पहले टीम के सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए, उसके बाद टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज सुरेश रैना ने निजी कारणों के चलते टीम का साथ छोड़ दिया। रैना का आईपीएल से बाहर होना सीएसके के लिए बहुत बड़ा झटका है। सुरेश रैना काफी दिनों से आईपीएल की तैयारी में जुटे थे। टीम में सुरेश रैना की जगह को भरना काफी मुश्किल है। हालांकि किसी अन्य खिलाड़ी को उनकी जगह टीम में शामिल करने का विकल्प चेन्नई सुपरकिंग्स के पास मौजूद है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन से ऐसे खिलाड़ी हैं, जो सीएसके में रैना की जगह फिट हो सकते हैं।
#IPL2020 #SureshRaina #SureshRainareplacement