रविवार को शामली के कांधला कस्बे में डीएम एसपी ने अपने काफिले के साथ नगर का भ्रमण करते हुए थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि शनिवार रविवार को 55 घंटे का लॉकडाउन के दौरान लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती जाए। इस दौरान डीएम एसपी ने नगर में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान डीएम एसपी ने नगर का भ्रमण करने के बाद अपने काफिले के साथ शामली की ओर रवाना हो गए। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली।