शामली। शनिवार को डीएम व एसपी ने कांधला नगर व क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान डीएम व एसपी ने धार्मिक स्थलों के निरीक्षण के साथ-साथ मुख्य चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों की भी सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन में डीएम एसपी के निरीक्षण से हड़कंप मचा रहा। शनिवार को देश भर में ईद उल अजाह महापर्व का त्योहार सादगी के साथ मनाया जा रहा है। शुक्रवार देर शाम जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर ने आदेश जारी करते हुए जनपद वासियों से अपील की थी कि कोई भी पूर्ण रूप से बाजार नहीं खोलेगा, जनपद भर में धारा 144 के तहत पूर्ण रूप से 55 घंटे का लॉकडाउन रहेगा।ईदगाह शहीद मस्जिदों के अंदर सामूहिक रूप से नमाज अदा की नहीं जाएगी और ईद उल अजहा के दौरान खुले में कुर्बानी नहीं की जाएगी। वहीं जिलाधिकारी के आदेश के बाद नगर के मुख्य चौराहों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। शनिवार को जिलाधिकारी शामली एसपी शामली ने भारी पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए नगर के मुख्य चौराहों पर तैनात पुलिस बल का निरीक्षण किया व धार्मिक स्थलों के साथ-साथ नगर की साफ-सफाई का भी भ्रमण किया। डी एन एच डी के निरीक्षण से स्थानीय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान डीएम एसपी ने सभी नगर व क्षेत्रवासियों से ईद उल अजाह महापर्व पर शुभकामनाएं देते हुए त्यौहार को सादगी के साथ मनाने की अपील की इस दौरान एएसपी शामली एसडीएम कैराना सीओ कैराना थाना प्रभारी कांधला सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।