Virat Kohli-led RCB arrived in Dubai last week ahead of the much-awaited IPL 2020 edition to be held from September 19 in the UAE. After successfully ending their quarantine period a mandatory protocol amid COVID-19 times the Kohli-led franchise hit the ground recently to conduct their first training camp ahead of the new season.
यूएई में अगले महीने शुरू होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग में भले ही चेन्नई सुपर किंग्स से भले ही निराशाजक खबरें आ रही हों, लेकिन इसी बीच टीमों ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है. विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम इस टूर्नामेंट की तैयारियों के मद्देनजर ट्रेनिंग शुरू करने वाली पहले टीम रही. वास्तव में आरसीबी ने यहां पहुंचने के बाद एकदम मजबूत व्यवस्था के तहत अपना अभियान शुरू किया है
#ViratKohli #RCBTeamPractice #RCB