पश्चिम बंगाल पुलिस ने की कांधला में ट्रक चालक की तलाश

Bulletin 2020-08-28

Views 15

शामली के कांधला कस्बे में पश्चिम बंगाल राज्य के जिला दार्जिलिंग के सिलीगुड़ी से लाखों रूपये की चाय की पत्ती भरकर चला ट्रक कस्बे में आकर लापता हो गया। बाद में ट्रक को हरियाणा राज्य के सनौली से पुलिस ने खाली बरामद किया था। पश्चिम बंगाल पुलिस ने कस्बे में आकर मामले के संबंध में छानबीन शुरू कर दी है। पश्चिम बंगाल राज्य के जिला दार्जिलिंग के शहर सिलीगुड़ी में चाय की पत्ती की बजाज एक्सप्रेस इंडिया प्राईवेट लिमिटेड कंपनी स्थित है। कंपनी से पंजाब के रूप नगर निवासी ट्रक चालक गुरदीप सिंह पुत्र नसीब सिंह अपने ट्रक में 38 लाख रूपये कीमत की चाय की पत्ती के 565 बेग भरकर लुधियाना पंजाब के लिए दो अगस्त को चला था। कंपनी के मालिक श्याम सुंदर शर्मा पुत्र मुरलीधर शर्मा का आरोप है कि चालक ट्रक को लेकर लुधियाना नहीं पहुंचा, और न हीं ट्रक चालक से कोई संपर्क हो पाया। पीड़ित ने सिलीगुड़ी थाने पर ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस जांच में चालक की लोकेशन कांधला आई थी। पश्चिम बंगाल पुलिस ने खाली ट्रक को हरियाणा राज्य के जिला पानीपत के सनौली थाना क्षेत्र से खाली बरामद कर लिया था, जबकि चालक गुरदीप का कहीं कोई सुराग नहीं लग सका था। गुरूवार की शाम को सिलीगुड़ी थाने के एसआई संजीव पौधार ने कांधला थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह से सहयोग मांगा। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस आई है। हम जांच में उनकी पूरी मदद कर रहे है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS