देहरादून। उत्तराखंड में वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके लिए आम आदमी पार्टी ने पिछले सप्ताह सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारने का का ऐलान कर दिया है। इसके बाद प्रदेश चुनाव को लेकर सियासी हलचल जारी है। सपा ने भी गुरुवार को प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। इधर सत्ताधारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव को लेकर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहारे इस बार पार्टी की नैया पार नहीं होने वाली है। विधायकों को क्षेत्र में जाकर काम करना पड़ेगा, टिकट देने में उनके परफॉर्मेंस को देखा जाएगा।