गभाना: भारतीय किसान यूनियन पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं- कृष्णा ठाकुर

Bulletin 2020-08-28

Views 9

गभाना तहसील सभागार में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के कार्यकर्ताओं ने किसानों पर दर्ज हुए मुकदमे को वापस लेने के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा। किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किसानों पर पुलिस प्रशासन द्वारा जुल्म करने का आरोप लगाया भाकियू कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को तहसील अध्यक्ष कृष्णा ठाकुर के नेतृत्व में तहसील सभागार में पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम से क्षेत्राधिकारी देवी गुलाम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा कि 26 अगस्त बुधवार को भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने अकराबाद थाना क्षेत्र के नानऊ पुल के नीचे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन व मास्क का प्रयोग करते हुए बैठक आयोजित की थी। जिसमें किसानों के साथ यूरिया की हो रही कालाबाजारी नहरो व रजवाहों में पानी ना आने जैसी किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर व प्राथमिक विद्यालयों में ड्रेस में हो रही धांधली को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से रोष व्यक्त किया जा रहा था। लेकिन अकराबाद थाना प्रभारी ने भाकियू के कार्यकर्ताओं को डराते धमकाते हुए बैठक खत्म कराने का प्रयास किया। बाद में उन्होंने कार्यकर्ताओं के खिलाफ थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया जो कि किसानों के मौलिक अधिकारों के का हनन है। उन्होंने मांग की है कि पदाधिकारियों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे को वापस लिया जाए तथा अकराबाद थाना प्रभारी को तत्काल हटाया जाए यदि किसानों के प्रति प्रशासन का रवैया तानशाही रहा और किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन भानु कोरोना महामारी में भी मजबूरन सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS