कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के टीकरडीह गांव में घर का निर्माण करा रहे परिवार के घर पर चढ़कर लाठी डंडे और फरसे से लैस दबंगो ने मारपीट की। दबंगो ने निर्माणाधीन दीवार को तोड़ दिया।पुस्तैनी घर की दीवार भी दबंगो ने गिरा दी। दबंग नाली के लिए रास्ता मांग रहे थे जिसपर पीड़ित परिवार राजी था लेकिन दबंग जबरन रास्ता की मांग करने लगे ।जिसकी शिकायत सिराथु एसडीएम से की गई। एसडीएम के आदेश पर लेखपाल और कानूनगो ने तहसीलदार को रिपोर्ट सौंप दी थी। लेकिन एसडीएम के आदेश के पूर्व ही दबंगो ने निर्माण को गिरा दिया। सूचना पर डायल 112 दोनों पक्षो को थाने ले गई।