फतेहाबाद। अगर आप एलपीजी सिलेंडर की होम डिलीवरी ले रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है। दरअसल, एलपीजी गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी के दौरान एक घर में सिलेंडर के निचले हिस्से में करीब 3 फुट का एक सांप पहुंच गया। सिलेंडर के निचले हिस्से में जैसे ही सांप दिखा पूरे घर में हड़कंप मच गया। बता दें कि यह पूरा मामला हरियाणा के फतेहाबाद जिले से सामने आया है।