बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर रतिया इलाके के किसान प्रशासन अधिकारियों से मिले। किसानों ने तहसीलदार के जरिये मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। किसानों का कहना था कि इलाके में बेमौसमी बरसात और भारी ओलावृष्टि ने उनकी फसलों को तबाह कर दिया है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। किसानों ने कहा कि बीमा कंपंनियां एक ओर जहां उनके खातों से प्रीमियम राशि काटने में जरा भी वक्त नहीं लगाती अब मुआवजे के टाईम आया है तो अभी तक उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया, यहां तक कि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी उनके खेतों मे ंगिरावदारी करने नहीं पहुंचा, जिससे इलाके के किसानों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि आज जो ज्ञापन तहसीदार को सौंपा गया है अगर इस पर भी कोई गौर नहीं होता है तो 19 मार्च को किसान उपायुक्त से मिलेंगे अगर फिर भी इनकी समस्या हल नहीं होती है तो उसी दिन ही प्रदेश स्तरीय आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी।