देवास किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने आज देवास जिले की खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुसमानिया और बागली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़कन में खेतों में जाकर बारिश और कीट से सोयाबीन की फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान खातेगांव विधायक आशीष शर्मा, बागली विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे, पूर्व विधायक ब्रजमोहन धुत, कुसमानिया सरपंच महेश परमार, स्थानीय जनप्रतिनिधि, एसडीएम कन्नौद नरेन्द्र धुर्वे, उप संचालक कृषि श्रीमती नीलमसिंह चौहान सहित कृषकगण उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान मंत्री पटेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित फसलों का तत्काल सर्वे प्रारंभ कर किसानों को नियमानुसार हरसंभव मुआवजा दिलाया जाए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करने के साथ ही किसानों को भी समझाईश दी कि वे प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिये बढ़ाई गई आवेदन की तिथि 31 अगस्त तक हर हाल में अपनी फसलों का बीमा करायें। उन्होंने कहा कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। प्रदेश सरकार किसानों के साथ है। सरकार किसानों को हुई क्षति का आंकलन कर मुआवजा राशि उपलब्ध करायेगी। मंत्री पटेल ने ग्राम पंचायत कुसमानिया में आयोजित ग्राम चौपाल में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान किसानों का दर्द समझते हैं।