The fast of Parivartini Ekadashi will be observed on 29 August, Saturday. Usually this fast is observed by the devotees of Lord Vishnu i.e. Vaishnavas. Lord Vishnu sleeps for 4 months on the day of Devshayani Ekadashi. Devuthani gets up on Ekadashi. It is believed that on the day of Parlatini Ekadashi, Lord Vishnu changes sides while sleeping. Due to the change in location, this Ekadashi has been named Charanatini. Ekadashi date is very dear to Lord Vishnu. That is why their devotees fast on this day and try to please them.
परिवर्तिनी एकादशीका व्रत 29 अगस्त, शनिवार को रखा जाएगा। आमतौर पर यह व्रत भगवान विष्णु के भक्त यानी वैष्णव रखते हैं। भगवान विष्णु देवशयनी एकादशी के दिन 4 महीनों के लिए सो जाते हैं। देवउठनी एकादशी पर उठते हैं। माना जाता है कि परिवर्तिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु सोते हुए करवट बदलते हैं। स्थान में परिवर्तन होने की वजह से ही इस एकादशी को परिवर्तिनी नाम दिया गया है। एकादशी तिथि भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है। इसलिए ही उनके भक्त इस दिन व्रत कर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं।
#parivartiniekadashi2020 #Pujavidhi #Lordvishnu