कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। यह एकादशी देवोत्थान या प्रबोधनी एकादशी के नाम से भी प्रसिद्ध है। इस साल देवउठनी एकादशी 4 नवंबर, दिन शुक्रवार को पड़ रही है। हिन्दू धर्म में देवउठनी एकादशी को अत्यधिक महत्वपूर्ण माना गया है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस एकादशी के साथ ही चातुर्मास और भगवान विष्णु की निद्रा पूर्ण हो जाती है। आईए जानते है क्या है इसकी व्रत विधि ।
Ekadashi date of Shukla Paksha of Kartik month is known as Devuthani Ekadashi. This Ekadashi is also famous as Devotthan or Prabodhani Ekadashi. This year Devuthani Ekadashi is falling on 4th November, Friday. Devuthani Ekadashi is considered very important in Hinduism. According to mythological beliefs, Chaturmas and the sleep of Lord Vishnu are completed with this Ekadashi. Let's know what is its fasting method.
#Devuthani2022 #DevuthaniVratVidhi