भरथना के क्षेत्रीय अधिकारी चंद्रपाल सिंह ने बताया है कि भरथना विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरैया का रहने वाला व्यक्ति 47 दिन से लापता था। जिसकी रिपोर्ट पीड़ित परिवार ने भरथना कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस लगातार ही लापता व्यक्ति की छानबीन कर रही थी। लेकिन कल उसका शव ग्राम सरैया में मिला। जिसके पास पीड़ित परिवार के घर में मातम सा छा गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल के लिए भेजा। भरथना CO चंद्रपाल जी ने ने बताया है कि कुछ दिन पहले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जिनसे पूछताछ की गई तो खुलासा सामने हो निकल कर आया। एक व्यक्ति ने बताया था उसके मां के साथ मृतक के अवैध संबंध थे, जिसके कारण उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 47 दिन से लापता व्यक्ति की हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने बताया है कि कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा भी करें।