नीमच। सरवानिया महाराज चौकी प्रभारी रामपालसिंह राठौर व टीम ने मोरवन से 45 किलो डोड़ाचूरा पकड़ा हैं। जिसमें महेन्द्र पिता पुखराज विश्नोई निवासी जोधपुर को पकड़ा हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी ने वाहन में गोपनिय जगह बनाई थी। जिसमें डोड़ाचुरा छुपाकर ले जा रहा था। जिसे सरवानिया चौकी पुलिस ने पकड़ लिया।