योगी सरकार में नहीं सुरक्षित है मंदिर का स्थान, दबंग कर रहा कब्ज़ा

Bulletin 2020-08-24

Views 5

तहसील संडीला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बेहन्दर कला में मंदिर के स्थान पर नन्हे लाल ग्राम प्रधान पिलखनी दमगड़ा के द्वारा दबंगई दिखाते हुए अपने रिश्तेदारों का समर्थन करते हुए मंदिर की जगह पर निकास के लिए दरवाजा रखने पर आमदा है। जबकि वहीं के रहने वाले बुजुर्गों की माने तो लगभग 30-40 वर्ष पहले से भी इधर से कोई निकास नहीं था। इसके बावजूद दबंगई करके जबरदस्ती निकाश लेने पर अमादा है। जबकि सामने उनके निकलने के लिए पहले से ही लगभग 10 फिट से अधिक रास्ता है और साथ में ऊंची ऊंची पहुंच का रॉब भी दिखा रहे हैं। और प्रधान जी कहते हैं कि कुछ भी हो जाए हम दरवाजा तो दोनों तरफ ही रखेंगे हमारा कौन क्या कर लेगा। दावा योगी सरकार में नहीं सुरक्षित मंदिर की जगह। जबकि यह जमीन मंदिर के नाम पर संडीला तहसील से समुचित तौर पर 20 से 25 वर्ष पूर्व महंत श्री श्री 108 दिगंबर सत्यजीत गिरी महाराज के नाम पर दाखिल खारिज है। जिसके संरक्षक देवी शरण जी है। और इसका भव्य निर्माण प्रारंभ हो चुका है और नवरात्रि में मूर्ति स्थापना का भी कार्य होगा। महंत जी के सानिध्य में मूर्ति का विनोद पूर्वक नव निर्माण कार्य होने वाला है। पिलखनी दमगड़ा के ग्राम प्रधान नन्हे लाल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा बनाया गया नियम एंटी भू माफिया का भी डर नहीं है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS