इतिहास की बातें करना बहुत आसान बात है. मुझे इतिहास में नहीं जाना मैं वर्तमान में बात करना चाहूंगा. अगर पाकिस्तान के दलित और कश्मीर के दलित बुरी स्थिति में हैं तो भारत में क्या स्थिति है ये भी बताना चाहिए. बरेली में एक दलित बच्ची के साथ रेप करके उसे जंगल में छोड़ देते हैं. देश में बीजेपी की सरकार है हिन्दुओं की सबसे बड़ी हिमायती पार्टी है ये. जब ये फंस जाते हैं तो इनके पास मौलाना साद और जाकिर नाइक जैसे लोगों की चर्चा शुरू कर दी जाती है. मैं ये कहना चाहता हूं कि धार्मिक व्यवस्था को राजनीति से अलग करो ये लोगों का शोषण करते हैं.