इस सबके बीच आज राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चैलेंज दिया कि 15 मिनट मोदी जी के सामने मेरी स्पीच करा दो। दावा करता हूं कि मोदी जी वहां खड़े नहीं रह पाएंगे। राहुल गांधी के इस चैलेंज पर बीजेपी ने जबरदस्त तंज किया है। बीजेपी ने कहा, जो राहुल गांधी मोबाइल देखे बिना दो लाइन लिख नहीं सकता उसे 15 मिनट बोलना है। राहुल के हमलों पर बीजेपी ने ऐसे ही कई पलटवार किए। दरअसल, राहुल दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान बचाओ रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर दलित विरोधी होने और संवैधानिक संस्थाओं को तहस-नहस करने के आरोप लगाए। बीजेपी ने राहुल के हर हमले पर उतनी ही ताकत से पलटवार किया।