क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ हुई घटना के पांच आरोपी हुए गिरफ्तार

Patrika 2020-08-26

Views 6

क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ हुई घटना के पांच आरोपी हुए गिरफ्तार
#lockdown #coronavirus #panchayat sadasya #5giraftar #mamla
आजमगढ। वर्चश्व की लड़ाई में क्षेत्र पंचायत सदस्य को मौत के घाट उतारने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी को घटना के अगले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस का दावा है कि बचे हुए दो आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं हत्या के बाद हुए उपद्रव व बाइक फूंकने के मामले में पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
बता दें कि निजामाबाद थाना क्षेत्र के नेवादा बाजार में मामूली विवाद के बाद क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया था। इस दौरान आरोपियों की तीन बाइकों को लोगों ने आग हवाले कर दिया था साथ ही एक आरोपी के घर पर पथराव किया। वहीं मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद सुरेंद्र का शव घर पहुंचा तो स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर फिर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी सूरज यादव को बुधवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने छह टीमों का गठन किया था। साथ ही एसओजी और क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS