अपर जिलाधिकारी ने पत्रकार रतन सिंह के परिवार को दिया यह आश्वासन
#lockdown #coronavirus #corona #patrakar #ratansingh #mamla
जद्दोजहद के बाद अपर जिलाधिकारी के आश्वासन पर परिवार और पत्रकार हुए शान्त-
उत्तर प्रदेश ख़बर बलिया जनपद के सहारा टी वी न्यूज के पत्रकार रतन सिंह की हत्या का मामला।
मीडिया कर्मियों का धरना खत्म।
जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद खत्म हुआ धरना।
मृतक पत्रकार की पत्नी को तत्काल संविदा पर नौकरी का आश्वासन।
मृतक पत्रकार के परिजनों को किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत मिलेंगे 5 लाख रुपये।
सीएम सहायता कोष से परिजनों को मिलेंगे 10 लाख रुपये।और किसान सहायता से 5 लाख और रतन सिंह की पत्नी को स्वास्थ विभाग में संविदा नौकरी पर शान्त हुआ मामला।
अब मृतक के परिजनों की मांगों को लेकर जिला प्रशासन सरकार से करेगा संस्तुति।
जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद खत्म हुआ पत्रकारों का धरना।
बलिया के सागर पाली श्मशान घाट पर हुआ दिवंगत पत्रकार की अंत्येष्टिय। परिवार ,रिश्तेदार,ग्रामीण समाजसेवी और नेता मौजूद थे।