पत्रकार रतन सिंह मामले को लेकर पत्रकारों में आक्रोश, यह है मांग
#lockdown #coronavirus #patrakar #ratan singh #mamla #aacross
बलिया-पत्रकार रतन सिंह ने भाई की हत्या के बाद रिवाल्वर के लाइसेंस के लिए किया था आवदेन।
पूर्व DM भवानी सिंह ने रोक रखी थी फ़ाइल।
बाबू भी पत्रकार रतन की फ़ाइल रोकने में था शामिल।
मीडिया ने इसी बात पर मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला को घेरा।
इंस्पेक्टर शशिमौली के मामले में भी मंत्री को घेरा।
कहा जिसकी रिवॉल्वर खुद चोर आवास से चुरा ले गए उसे फेफना का थानाध्यक्ष कैसे बनाया।
मीडिया के प्रश्नों से मंत्री हुए असहज।