IPL 2020| IPL 13| IPL UAE| IPL Abroad| Virat Kohli| Rohit Sharma| Mumbai Indians|MI| Royal Challengers Bangalore|RCB| Virat Kohli in IPL| Rohit Sharma| Virat Kohli vs Rohit Sharma in IPL| Indian Premier League| IPL Countdown|
आईपीएल 2020 इस बार यूएई में होने जा रहा है. पूरी दुनिया में कोविड 19 के कहर के कारण बीसीसीआई (BCCI) को यह फैसला लेना पड़ा है. यह तीसरा दफा है, जब आईपीएल भारत में न होकर किसी दूसरे देश में हो रहा है. इससे पहले आम चुनावों के कारण 2009 में पूरा टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका, जबकि 2014 में पहला चरण यूएई में खेला गया था. अब पूरा का पूरा आईपीएल यूएई में ही होगा. लेकिन अब सवाल यह है कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों का अब तक विदेश में हुए आईपीएल में प्रदर्शन कैसा रहा है. आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बात करते हैं.
#IPL2020 #ViratKohli #RohitSharma