ENG vs PAK, 3rd Test, Day 4 Highlights: England ended the fourth day of the third and final Test against Pakistan at the Rose Bowl in Southampton on Monday requiring eight more wickets to win the match. After a James Anderson masterclass bowled the visitors out for 273 in their first innings England enforced the follow on.
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला साउथैंप्टन के एजेस बाउल में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ फॉलोऑन खेलना पड़ रहा है। इस तरह पाकिस्तान इस मैच में मुश्किल में है और टीम पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है. बारिश और खराब रोशनी की वजह से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन का खेल बार बार बाधित हुआ
#ENGvsPAK #MathchHighlights #JamesAnderson