James Anderson removes Pakistan captain! Azhar Ali c Rory Burns b Anderson 20 (85 balls). Anderson bowls it full around off. Azhar Ali looks to defend it away from his body but the ball shapes away from him and takes the outside edge. It goes low to the right of second slip and Rory Burns this time makes no mistake and takes a good low catch.
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन जेम्स एंडरसन फॉर्म में दिखे. आलोचकों को करारा जवाब देते हुए पेस अटैक की अगुवाई की और शुरूआती के दो विकेट उन्होंने अपने ही नाम किये. पहले शान मसूद को आउट कर इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिलाई. और इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली को चलता किया. अजहर अली का खराब फॉर्म एक बार फिर मुकाबले में जारी रहा. और मात्र 20 रन बनाकर वो आउट हो गए. 85 गेंदों का उन्होंने सामना किया और इस दौरान एक चौका ही अजहर अली के बल्ले से निकला. इससे पहले लंच ब्रेक तक अजहर अली और आबिद अली ने अच्छी खासी 56 रनों की साझेदारी की और गेम को चला भी रहे थे.
#ENGvsPAK #Southampton #JoeRoot