सोमवार को कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में श्री महाकालेश्वर मन्दिर और स्मार्ट सिटी विकास योजना की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि भगवान महाकालेश्वर मन्दिर के विकास योजनाओं पर आधारित एक वीडियो तैयार किया जायेगा, जिसमें मन्दिर परिसर, पार्किंग आदि से सम्बन्धित प्रस्तावित योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी। उक्त वीडियो जारी कर जनप्रतिनिधियो, गण्यमान नागरिकों और आमजन से मन्दिर के विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के लिये सुझाव लिये जायेंगे। बैठक में जानकारी दी गई कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत आने वाले समय में महाराजवाड़ा से नन्दी हाल तक भगवान महाकालेश्वर के दर्शन हेतु अण्डरपास का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि मन्दिर प्रशासन की तरफ से तैयार किये जाने वाले वीडियो में रूद्र सागर में पानी लाये जाने के लिये नृसिंह घाट पर पम्पिंग स्टेशन बनाये जाने तथा सीवर लाइन डलवाये जाने की योजना को भी शामिल किया जाये। बैठक में महाकालेश्वर अन्नक्षेत्र, प्रवचन हाल और धर्मशाला को भी शिफ्ट किये जाने पर चर्चा की गई। इसके अलावा महाकालेश्वर मन्दिर के आन्तरिक विकास योजना के बारे में पावर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई तथा ‘मृदा’ फेज-1 के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। महाकालेश्वर मन्दिर के समीप स्थित फेसेलिटेशन सेन्टर, वीआईपी इंट्री, प्रांगण का विस्तारीकरण और नागचंद्रेश्वर के लिये हाइड्रोलिक्स की प्रस्तावित योजना की चर्चा की गई।