IPL 2020 : Robin Uthappa wants to make India comeback through IPL | Oneindia Sports

Views 12

Robin Uthappa believes that a good season of Indian Premier League could still pave a way for him to make a comeback for India. The 13th season of IPL will start from September 19th and will be played in the UAE this year. The batsman further said that the dream to play for India is still alive for him. ”Anyone who plays competitive cricket hopes to play for the country and bring laurels to the country. So the dream is very much alive,” he said.

रोबिन उथप्पा, एक ऐसा बल्लेबाज जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली से क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बना रहा था. पर अपनी आक्रामकता पर कंट्रोल न होने की वजह से करियर चौपट हो गया. एक समय रोबिन उथप्पा भारत के फिनिशर के रूप में उभर रहे थे. साथ ही बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे थे. इंग्लैंड के खिलाफ रोबिन उथप्पा की वो पारी कैसे भूली जा सकती है. जब उन्होंने अकेले दम पर भारत को वनडे मुकाबला जिताया था. 34 साल के रोबिन उथप्पा ने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए 2015 तक कुल 46 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. आइपीएल में उन्होंने 177 मैच खेले हैं और 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं.

#RobinUthappa #IPL #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS