IPL 2020 RR vs SRH: Robin Uthappa ने IPL करियर में 4500 रन पूरे किये | वनइंडिया हिंदी

Views 78

Robin Uthappa scored his sixth run of the innings, he completed 4,500 runs across all IPL matches. The stylish Indian batsman now has 4,535 runs in his tally, which he has scored at an average of 28.34 with 24 half-centuries. The latest Robin Uthappa IPL record also means that the cricketer is now among the nine batsmen in the tournament’s history to scale the 4,500-run mark.

रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल करियर में 4500 रन बनाने में सफल रहे, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने तो वहीं आईपीएल के इतिहास में ऐसा कमाल करने वाले 9वें बल्लेबाज भी बने. रॉबिन उथप्पा ने 177वें पारी में यह कमाल कर दिखाया है. बता दें कि इस आईपीएल में पहली बार उथप्पा फॉर्म में बल्लेबाजी करते दिखे. उथप्पा ने बेंगलोर के खिलाफ 22 गेंद पर 41 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जमाने में सफल रहे. अपनी बल्लेबाजी के दौरान उन्होने गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर के एक ओवर में 18 रन बटोरे. उथप्पा को चहल ने कैच आउट कराकर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. बेंगलोर के खिलाफ उथप्पा और बेन स्टोक्स ने ओपनिंग करने उतरे और 50 रन की पार्टनरशिप करने में सफल रहे।

#IPL2020 #RRvsSRH #RobinUthappa

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS