इटावा जनपद में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदर अध्यक्ष आलोक दीक्षित ने शहर में ई-चालान पर जनता का चालान किए जाने को लेकर आपत्ति जताई है। वहीं शहर अध्यक्ष ने प्रशासन से मांग की है कि जब तक शहर में पार्किंग का इंतजाम नहीं किया जाए, तब तक दुकानों के बाहर खड़े वाहन चालकों का चालान नहीं किए जाए, क्योंकि पार्किंग का इंतजाम नहीं होने से जनता दुकानों के बाहर बाहर खड़ा करती है।