पुलिस ने किया लूट का खुलासा, तीन हुए गिरफ्तार
#loot #lockdown #police #khulasha #3giraftar
बिजनौर पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा किया। गिरफ्तार किए गए तीन लुटेरों के पास पुलिस ने लूट की रकम के 20 हजार रुपय सहित आभूषण व कीमती मोबाइल फोन किये बरामद। गिरफ्तार किए गए तीनों लुटेरों के पास से पुलिस ने अवैध शस्त्र व बाइक भी बरामद की। बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र की सरकड़ा नहर के पुल के पास हुई थी लूट। एसपी बिजनौर ने प्रेस वार्ता कर किया घटना का खुलासा।