- जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता कर मामले का किया खुलासा
सिरोही/आबूरोड. पिछले दिनों आबूरोड के मावल रीको ग्रोथ सेंटर में एक बिहारी श्रमिक की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मोबाइल लूट की नियत से श्रमिक की हत्या की गई थी। आरोपियों के श्रमिक का मोबाइल लूटने का प्रयास करने पर श्रमिक ने विरोध किया तो उन्होंने श्रमिक पर चाकू से ताबड़तोड़ वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। शुक्रवार को एसपी सिरोही अनिल कुमार ने जिला मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर ब्लाइंड मर्डर व लूट की घटना का खुलासा किया।