सड़क हादसे में एक मासूम बच्चे सहित दो की मौत। एक महिला व एक मासूम बच्चा घायल। लखनऊ से अयोध्या की तरफ एक बाइक से जा रहे थे सभी लोग। एक होटल पर खड़ी ट्रक अचानक सड़क पर बैक होने के कारण ट्रक में पीछे से घुसा बाइक सवार, दुर्घटना होने के बाद करीब आधे घंटे लगा रहा हाईवे पर जाम। लखनऊ के बताए जा रहे सभी लोग, पुलिस मौके पर, रामसनेहीघाट इलाके के लखनऊ अयोध्या हाईवे पर भगवानपुर मोड़ के निकट हुआ हादसा।