अमरोहा। NGT ने सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट कंपनी पर 1 करोड़ 90 लाख रुपये का लगाया जुर्माना। सीएल गुप्ता कंपनी को NGT कोर्ट ने लगाई फटकार, सीएल गुप्ता कंपनी द्वारा अवैध रूप से किया जा रहा पानी का दोहन। CGWA से एनओसी न मिलने पर सीएल गुप्ता फैक्ट्री ने किया फ्रॉड, एक्सपोर्ट कंपनी ने 4 घरेलू बोरिंग कराकर पानी को औद्योगिक कार्यो में लिय। बिना CGWA की परमिशन चला रहे फैक्ट्री, 3 सदस्यीय कमेटी द्वारा जांच व निगरानी करने का NGT ने दिया आदेश। अमरोहा के नेशनल हाईवे पर स्थित है सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री।