कासगंज। जनपद के सोरों शूकर क्षेत्र में भगवान वराह के जन्मोत्सव की धूम देखने को मिली, जहां वराह भगवान मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर परिषर को विभिन्न प्रकार की लाइटों से सजाकर भव्य रूप दिया गया। जोकि वहां आने जाने वाले भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बना। वही मंदिर में आज भगवान वराह के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में महाआरती के साथ छप्पन भोग और भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। जहां भक्तों ने भगवान वराह के मंदिर में पहुंचकर पहले तो वराह भगवान के दर्शन किये और महाआरती में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ कमाया, वही कोरोना काल की वजह से मंदिर परिषर में इस बार दूर दराज से आने वाले भक्तों की कमी देखने को मिली।