The birth anniversary of Ganapati Maharaj is celebrated on the Chaturthi of Shukla Paksha in the month of Bhadrapada. This time this date is falling on 22 August. Ganapati Maharaj is the first to be revered among all the gods. He is considered as the wisdom in the scriptures. His body is also different than other gods. While the body of his body is of human, the head is of elephant. But every part of their body provides us with some form of learning.
गणपति महाराज का जन्मोत्सव भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। इस बार यह तिथि 22 अगस्त को पड़ रही है। गणपति महाराज सभी देवों में सर्वप्रथम पूजनीय हैं। शास्त्रों में उन्हें बुद्धि का देवता माना गया है। उनका शरीर भी अन्य देवताओं की तुलना भिन्न है। उनका शरीर का धड़ जहां इंसान का है तो वहीं सिर हाथी का है। लेकिन उनके शरीर का हर अंग हमें किसी न किसी रूप में सीख प्रदान करता है।
#Ganeshchaturthi2020 #Ganeshabody