This time the festival of Ganesh Chaturthi will be celebrated on 22 August. Even though due to Corona, the way of celebrating it may not be as grand as before, but it is certain that there will be no reduction in the worship and grace of Ganesha at home. To make this day more auspicious and special, you can wear three colors of clothes. These three colors are those which are considered very dear to Ganesha.
इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व 22 अगस्त को मनाया जाएगा। कोरोना के चलते भले ही इसे मनाने का तरीका पहले की तरह भव्य न रहे, लेकिन यह तो तय है कि घर में तो गणेश जी की पूजा और शोभा में कोई कमी नहीं आने वाली है। इस दिन को और शुभ व खास बनाने के लिए आप तीन रंगों के परिधान पहन सकती हैं। ये तीन रंग वो हैं, जो गणेश जी के बहुत प्रिय माने जाते हैं।
#Ganeshchaturthi2020 #Ganeshpujacolour #Ganpatifavcolour