Hartalika Teej 2020 : शादी के पहली तीज पर सास की थाली ऐसे करें तैयार । हरतालिका तीज 2020 । Boldsky

Boldsky 2020-08-20

Views 61

August 21 means that the Tritiya of the Shukla Paksha of Bhadrapad month is to be observed on fasting of Teej. First of all, you have to know that Lord Gauri-Shankar is worshiped on this day and you have to make Gauri-Shankar with pure clay. Also this puja is performed in Hasta Nakshatra. Therefore, it will be necessary to pay attention to time. In this fast to be done for unbroken good luck, you will have to keep all the things related to Suhag in worship and you will have to do this worship only after doing sixteen adornments. Let us know how to worship Teej fast in the house and what are its rules.

21 अगस्त यानी भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरतालिका तीज व्रत रखा जाना है। सर्वप्रथम आपको यह जानना होगा कि इस दिन भगवान गौरी-शंकर की पूजा होती है और गौरी-शंकर को आपको शुद्ध मिट्टी से बनाना होगा। साथ ही इस पूजा को हस्त नशत्र में किया जाता है। इसलिए समय का ध्यान देना जरूरी होगा। अखंड सौभाग्य के लिए किए जाने वाले इस व्रत में आपको सुहाग से जुड़ी सारी चीजों को पूजा में रखना होगा और सोलह श्रृंगार कर के ही आपको ये पूजा करनी होगी। घर में तीज व्रत पूजा कैसे की जाए और इसके क्या नियम हैं, आइए जानें।

#HartalikaTeej2020 #HartalikaTeej

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS