Hartalika Teej 2020: In the Indian tradition, women observe many fasts for the happiness and prosperity and long life of husband and son. There is a special great fast in it- Hartalika Teej Vrat. Like most Hindu festivals, it is celebrated every year on Tritiya Tithi of Shukla Paksha of Bhado month (Bhadrapada), which is on 21 August this year, according to the Hindi census. This is especially a fast for Married Women, which is done for the husband's long life and unbroken good fortune. Vrati women fast and stay clean without food.
भारतीय परंपरा में महिलाओं द्वारा पति और पुत्र की सुख-समृद्धि और लंबी उम्र के लिए कई व्रतों का विधान है. उसमें एक विशेष महात्म्य वाला व्रत है- हरतालिका तीज व्रत ( Hartalika Teej Vrat). अधिकांश हिन्दू व्रतों ( Hindu Festival) की तरह ही यह भी हिन्दी कालगणना के अनुसार हर वर्ष भादो माह (भाद्रपद) के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है, जो इस साल 21 अगस्त को है. यह विशेषतौर पर सुहागिन महिलाओं ( Married Women) का व्रत है, जो पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य की खातिर किया जाता है. व्रती महिलाएं निराहार रहकर निर्जला उपवास करती हैं.
#HartalikaTeej2020 #HartalikaTeejVratVidhi #HartalikaTeejPujaVidhi