सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन में भरा बरसात का गंदा पानी, बरसात के पानी का निकास ना होने से भरा हुआ है कमरों तक गंदा पानी। जिम्मेदार अधिकारियों की बड़ी लापरवाही के चलते भरा गंदा पानी। पानी निकासी की नहीं है कोई व्यवस्था। जिसके चलते भरा पानी, त्रिवेदीगंज क्षेत्र के भिलवल स्थित नहर कोठी का है पूरा मामला।