On Hartalika Teej, women remain obsessive throughout the day and observe fast on the next day. First of all, this fast was kept by Mata Parvati for Lord Shiva. So if you are also observing the fast of Hatalika Teej, then it is necessary to keep some things in the worship material. Without these, worship of Hartalika Teej is considered incomplete. Let's know about these things.
हरतालिका तीज में महिलाएं पूरे दिन निर्जला रहकर अगले दिन व्रत का पारण करती हैं. सबसे पहले इस व्रत को माता पार्वती ने भगवान शिव के लिए रखा था. तो अगर आप भी हरतालिका तीज का व्रत रख रही हैं तो आपको पूजा की सामग्री में कुछ .चीजों को रखना जरूरी है इनके बिना हरतालिका तीज की पूजा अधूरी मानी जाती है. आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में.
#hartalikateej2020 #Hartalikateejpujansamagri #PujaVidhi