बसखारी ग्रामसभा हरैया में शौचालय के सड़क नाम पर घोटाला

Bulletin 2020-08-18

Views 14

अम्बेडकरनगर बसखारी। ग्राम सभा हरैया सतनापुर शौचालय के नाम पर हुआ घोटाला। ग्राम प्रधान शिवबदन यादव द्वारा बेवा महिला के खाते से शौचालय का रूपया बनवाने के नाम पर निकलवाया और रू.10,000 खा गया। महिला ने ज्यादा दिन बीतने के बाद शौचालय बनवाने के लिए कहा गया। तब ग्राम प्रधान ने कहा कि हम बनवा देंगे और आज साल भर का दिन खत्म हो गया। उसका शौचालय अभी तक बना नही है। शौचालय के नाम पर हरैया ग्राम सभा में तगड़ा घोटाला हुआ है। शौचालय बनाने के नाम पर उक्त अनुसूचित जाति बेवा महिला के घर पर मात्र 500 ईंट और लैट्रिंग सीट अभी तक मिला है। और दूसरा मामला ग्राम सभा ग्राम सभा के खसरूपुर पुरवे में खड़ंजा घोटाला सामने आया है। लगभग 2005 पहले खड़ंजा लगा था और उसी खड़ंजा को दिखाकर नया निर्माण दिखा रहे हैं। वहां के लोगों से पूछताछ किया गया तो उन लोगो कहना है यहां 2005 के बाद से कोई काम हुआ ही नहीं। जबकि ऑनलाइन कोई भी देख सकता है कौन काम कहां हुआ है। ग्राम सभा के शिवमूरत वर्मा, जिया लाल ने बताया कि कई सालों से इस पर कुछ काम नहीं हुआ है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS