बिकरु कांड के आरोपी धर्मेंद्र उर्फ धीरू को पकड़ने आई एसटीएफ के सिपाहियों को वकीलों ने पकड़ा। कोर्ट के अंदर सरेन्डर करने आये आरोपी धर्मेंद्र उर्फ धीरू को पकड़ने का कर रहे थे प्रयास। वकीलों ने 5 एसटीएफ के लोगो को पकड़कर सीजीएम कोर्ट में किया पेश। सीजीएम ने माफी मांगवा कर हिदायत दे कर छोड़ा। वकीलों ने एसटीएफ के विजय दर्शन शर्मा, विनय कुमार, विष्णुपाल, शमसार अली, व स्वाट टीम प्रभारी दिनेश को था पकड़ा। कानपुर देहात के सत्र न्यायालय माती का मामला।