Noted classical singer Pandit Jasraj is no more. Died in New Jersey, USA on Monday. He was 90 years old. Durga Jasraj, daughter of Pandit Jasraj gave this information. His family has issued a statement saying that he died of a heart attack at his home in New Jersey, USA.
जाने-माने शास्त्रीय गायक पंडित जसराज नहीं रहे. सोमवार को अमेरिका के न्यू जर्सी में निधन हो गया. वो 90 साल के थे. पंडित जसराज की बेटी दुर्गा जसराज ने ये जानकारी दी. उनके परिवार ने एक बयान जारी कर कहा है कि अमरीका के न्यू जर्सी में अपने घर पर दिल का दौरा पड़ने से उनका देहांत हुआ
#PanditJasraj #PanditJasrajDemise