आगरा। मुकदमों से संबंधित हथियारों की सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में नस्टिकर्ण की कार्रवाई की गई। न्यायालय की अनुमति लेने के बाद बनाई गई कमेटी के सामने 2392 हथियार नष्ट किए। जनपद के थानों से संबंधित मामलों मैं बरामद हथियारों की सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में नस्टिकर्ण की कार्रवाई की गई। एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि मुकदमों से संबंधित हथियार कलेक्ट्रेट स्थित माल खाना में जमा किए जाते हैं। संख्या अधिक होने के कारण न्यायालय से अनुमति लेने के बाद 2392 हथियार नष्ट किए गए हैं। जिले भर के सभी थानों से विभिन्न मामलों के हथियार कलेक्ट्रेट स्थित माल खाना में पुलिस द्वारा जमा कराए जाते हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में उन हथियारों को नष्ट किया गया है। जिन मुकदमों का निर्णय हो चुका है जिन मुकदमों का ट्रायल चल रहा है या फिर ट्रायल शुरू होगा ऐसे हथियारों को माल खाने में सुरक्षित रखा गया है। माल खाने में जमा हथियारों को नष्ट करने के लिए एक कमेटी बनाई गई कमेटी के सामने ही एक एक हथियार को नष्ट किया गया सालों पुराने हथियार जर्जर हालत में पहुंच गए थे। इसी वजह से न्यायालय न्यायालय की अनुमति लेने के बाद 2392 हथियारों को नष्ट किया गया है।