शामली के कांधला कस्बा निवासी मेडिकल संचालक पर पड़ोसी ने मामूली विवाद को लेकर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित नें डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को कस्बे के रेलवे रोड निवासी मेडिकल संचालक ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसके पड़ोसी ने मामूली विवाद के चलते उस पर पेचकस से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित घायल का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पीड़ित की तहरीर पर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह का कहना है कि पीड़ित मेडिकल संचालक कि तहरीर मिली है पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है जल्द ही गिरफ्तार कर आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा।