पृथक बुंदेलखंड की मांग को लेकर समय-समय पर यहां कई पार्टियों द्वारा प्रदर्शन किए जाते रहे हैं जिसमें सबसे ज्यादा प्रदर्शन करने वालों में बुंदेलखंड विकास सेना का नाम प्रथम है। बुंदेलखंड प्रकाश सेनानी ही पृथक बुंदेलखंड की अलख जगाई और लगातार प्रदर्शन भी किए। सरकारें आई और बदलती गई क्षेत्रीय सांसद विधायक यहां तक कि राज्य मंत्रियों ने भी पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की बात कही लेकिन आज तक उस पर कोई अमल नहीं किया गया। जिसके बाद क्षुब्ध होकर एक बार फिर बुंदेलखंड प्रकाश सेना ने अपनी आवाज बुलंद की। रविवार को बुन्देलखण्ड विकास सेना के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में पृथक बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण की माँग को लेकर अर्धनग्न होकर जंगी प्रर्दशन किया । इस मौके पर बुन्देलखण्ड विकास सेना के कार्यकर्ताओं के गगनभेदी नारों से पूरा वातावरण गुंजायवान हो गया ।