बुन्देलखण्ड राज्य की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

Patrika 2021-02-08

Views 22

यूपी के हमीरपुर जिले में आज आजाद भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश दिवेदी ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर बुंदेलखंड पृथक राज्य की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए बताया है कि बुंदेलखंड प्रदेश का सबसे अधिक पिछड़ा हुआ क्षेत्र है, जहाँ पर शिक्षा, तकनीकी,एव स्वास्थ्य की सुविधाओ का टोटा है जिसके कारण यहां के लोगों को दूर दराज के क्षेत्रों में इलाज के लिए भटकना पड़ता है क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयां न होने के कारण यहा के लोग अन्य प्रदेशों में पलायन करने को मजबूर है उन्होंने बुंदेलखंड पृथक राज्य बनाने के हर संभव लड़ाई लड़ने की तैयारी में लगने की बात कही है।
हमीरपुर जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचेआजाद भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश दिवेदी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देकर बुंदेलखंड पृथक राज्य का मुद्दा उठाया जिसमें बुंदेलखंड की विषमताओं और समस्याओं के मद्देनजर सरकार से पृथक राज्य बनाये जाने की मांग की उन्होंने बताया कि यहां पर मूलभूत सुविधाओं का टोटा है जिससे यहां की जनता परेशान रहती है बुंदेलखंड राज्य का निर्माण करके पृथक राज्य का दर्जा देना अति आवश्यक है विकास के लिए छोटे-छोटे जिला और छोटे-छोटे राज्य निर्माण की अवधारणा को बल देते हुए इस पिछड़ेपन के क्षेत्र को दूर करेगा उन्होंने यूपी से बुंदेलखंड राज्य की मांग के लिए हर संभव लड़ाई लड़ने का इलान भी किया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS