कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पानी भरने को लेकर हुए मामूली विवाद दो पक्षों में खूनी झड़प का मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने कुल्हाड़ी से रनबीर सिंह नाम के शख्स पर हमला बोलकर हत्या कर दी। रनबीर से को बचाने पहुंची पत्नी और दो बेटियों पर भी हमला कर दिया। तीनों घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है, जबकि आरोपित वारदात के बाद गांव से फरार हो गए। वहीं, रनबीर सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।