किन्नरों ने कन्नौज में बेटियों को बचाने और पढ़ाने का उठाया जिम्मा

Views 28

Meeting of transgenders, taken responsibily of daughters in Kannauj

कन्नौज। यूपी में कन्नौज के छिबरामऊ गोविंद गेस्ट हाउस में अखिल भारतीय मंगलामुखी सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस मौके पर कई जनपदों के किन्नर कार्यक्रम में शामिल हुए। किन्नर समुदाय का कहना था कि वो गोद ली हुयी बेटी की पढ़ाई-लिखाई के साथ उसकी शादी का पूरा खर्चा उठाएंगे। कई किन्नरों ने बेटियों को गोद ले रखा है जबकि कई गरीब बेटियों की शादियों का भी पूरा खर्चा भी उठाया है। समाज को सन्देश देते हुए कहा कि बेटी को अभिशाप मानकर उनकी कोख में ही हत्या न करें। बेटी को बुरी नजर से देखना बंद होना चाहिए।

किन्नर सम्मलेन में आये किन्नरों ने समाज को संदेश देते हुए कहा कि अगर यदि भारत में बेटियों को अभिशाप मानकर उनकी हत्या किए जाने का यह क्रम नहीं थमा तो आगे चलकर हमारा देश कमजोर हो जाएगा उन्होंने बेटियों को भारत की ताकत बताते हुए कहा कि वह बेटियों को गोद लेने का अभियान चला रही हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS